समस्तीपुर : डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की
सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार समस्तीपुर जिले के अतिथि गृह में बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक (डीजी ) गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लोगों से बिहार को पूर्ण नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की है. पाण्डेय समस्तीपुर मे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर प्रदेश और समाज की स्थापना के लिए नशा मुक्त प्रदेश होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद सरकार नशा मुक्त प्रदेश बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है. पाण्डेय ने दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी लोगों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या और नशा करना सामाजिक कुरीतियां है जिसके खिलाफ हमलोगों को एक जूट होना चाहिए. पुलिस महानिदेशक ने लोगों से सरकार के द्वारा लागू की गई पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि बिहार को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए राजव्यापी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे जनता से सहयोग करने की अपील की है. कार्यक्रम मे एआईजी अरबिंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, शिक्षाविद् प्रेम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट