बिहार सिपाही बहाली परीक्षा का फर्जी क्वेश्चन का आंसर वायरल, आज हो रही है परीक्षा

City Post Live

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा का फर्जी क्वेश्चन का आंसर वायरल, आज हो रही है परीक्षा

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा के क्वेश्चन के आंसर के वायरल होने की झूठी खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. आज 10 बजे से शुरू होनी है लेकिन उससे पहले सिपाही बहाली परीक्षा के क्वेश्चन के आंसर के वायरल होने की खबर फैल गई है.सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक आंसर पेपर सादे कागज पर लिखा हुआ है. इस आंसर पेपर को  सिपाही बहाली पर्षद ने फर्जी करार दे दिया है.

गौरतलब है कि  बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए लिखित परीक्षा आज और 20 जनवरी को होगी. दोनों ही दिन परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. इसके लिए राज्यभर में 550 सेंटर बनाए गए हैं. हर पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.फर्जी आंसर पेपर वायरल होने से अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं.कुछ उसे सच मान रहे हैं तो कुछ उसे अफवाह बता रहे हैं.अभ्यर्थियों को परीक्षा कैंसिल होने का डर भी सता रहा है.

गौरतलब है कि कडाके की ठंड में दूर दूर से ट्रेन से लटक लटक कर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों तक जान जोखिम में डाल कर पहुंचे हैं.उनका कहना है कि अगर परीक्षा कैंसिल हो गई तो उनकी परेशानी बढ़ जायेगी. हालांकि विभाग ने ये साफ़ कर दिया है कि सोशल मीडिया में वायरल आंसर फर्जी है.

Share This Article