सिटी पोस्ट लाइव : पिछले साल दिसम्बर में जेडीयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल डांस करते एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है. जिसमें गोपाल मंडल जमकर ठुमके लगा रहे हैं. बताया जाता है कि गोपाल मंडल किसी शादी समारोह में गए थे. यहां जब गाना बजा ‘आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल’ तो गोपाल मंडल खुद को रोक नहीं पाए.
इस दौरान डीजे फ्लोर पर वे एक महिला के साथ हाथों में हाथ डालकर डांस करने लगे. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विधायक के डांस का वीडियो सामने आया है. इसके पहले हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था. वे इस्माइलपुर के केलाबाड़ी में आयोजित एक जागरण प्रोग्राम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया था.
बता दें गोपाल मंडल अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. कभी वे विवादित बयान देते हैं तो कभी कहीं भी डांस करने लगते हैं. एक बार फिर उनके डांस का वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि विधायक गोपाल मंडल कभी भी किसी के निमंत्रण पर शादी में भोज खाने जाते हैं तो वहां डांस फ्लोर पर अनायास ही थिरकने लगते हैं. एक बार फिर उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुछ महीने पहले लोगों को उनका चड्डी कांड याद ही होगा. जिसके बाद उनपर कई तरह के आरोप लगे थे. यही नहीं सीएम नीतीश पर भी उंगली उठी थी, कि उनके विधायक बिहार का नाम देश में ख़राब कर रहे हैं. वैसे उनकी हरकत ही कुछ ऐसी थी कि सीएम नीतीश कुमार भी कुछ कह नहीं पायें. पिछले साल हुए वायरल वीडियो में वे भक्ति और अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आए थे और इस बार आंटी को चैलेंज कर रहे हैं.