बिहार के एक और IAS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, बिहारशऱीफ के डीएम आए चपेट में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच के एक और आईएएस अधिकारी कोरोना कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। बिहारशरीफ के डीएम योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और वित्त विभाग के प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

बिहारशरीफ के डीएम योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया था। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद उनके आवास और कार्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है। साथ ही मिलने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

इससे पहले बिहार में छपरा और गया में एक अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के अनुसार छपरा के जलालपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और दरियापुर के एक शिक्षक की मौत कोरोना वायरस से हो गई। डीसीओ की छह महीने पहले ही शादी हुई थी।

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article