डेंगू से एक और मौत, पटना हाईकोर्ट के वकील राजीव लोचन की गयी जान

City Post Live - Desk

डेंगू से एक और मौत, पटना हाईकोर्ट के वकील राजीव लोचन की गयी जान

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में डेंगू का कहर जारी है। जानलेवा डेंगू के शिकार होकर अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक तरफ जहां डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इससे होने वाली मौतों की भी संख्या बढ़ रही है। पटना हाईकोर्ट के वकील राजीव लोचन की भी डेंगू की वजह से मौत हो गयी है।  बताया जा रहा है कि दो तीन दिन से उन्हें बुखार था. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. उनके असामयिक निधन पर जज- वकीलों में शोक है.

अधिवक्ता राजीव लोचन पूर्व राजकीय अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडेय के सहायक अधिवक्ता के रूप में हाईकोर्ट में काम कर चुके थे. राजीव लोचन के असामयिक निधन पर वकीलों में शोक और आक्रोश व्याप्त है. जलजमाव के बाद डेंगू के कहर ने राजीव लोचन की जान ले ली.जलजमाव के बाद डेंगू ने राजीव लोचन की जान ले ली. इसके पहले पटना में अब तक चार पुलिसकर्मियों की डेंगू के प्रकोप से मौत हो चुकी है. वहीँ अधिवक्ता राजीव लोचन की असामयिक निधन पर वकीलों में शोक और आक्रोश व्याप्त है.

Share This Article