सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है। दरभंगा के रहने वाले 51 साल के व्यक्ति का पटना के एनएमसीएच में इलाज चल रहा था। वो दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। एनएमसीएच के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने मौत की पुष्टी की है।
बिहार में कोरोना से जितने लोगों की मौत हुई है उसमें से ज्यादातर लोग दूसरी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। इस मामले में भी यही देखने को मिला है। 16 जून को दरभंगा से लाकर एनएमसीएच में भर्ती कराये गये इस व्यक्ति को फेफड़ों में संक्रमण सहित कई दूसरी बीमारियां थी।’