भाजपा से नाराज अनिता गोराई आजसू या झाविमो से लड़ सकती हैं चुनाव
भाजपा से नाराज अनिता गोराई आजसू या झाविमो से लड़ सकती हैं चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के कालुवथान क्षेत्र में पथरकुआ पंचायत की मुखिया अनिता गोराई ने अपने आवासीय कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में अनिता गोराई को भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी गयी। अनिता गोराई को निरसा से विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर बैठक में सहमति हुई। अनिता गोराई ने कहा उनके लिए समर्थकों की राय सर्वोपरि है और वह आजसू या झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। बैठक में राखाल गोराई, रामकृष्ण मुखर्जी, किसन महतो, अमरजीत मंडल समेत दूसरे कार्यकर्ता मौजूद थे।