पांच राज्यों के चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए किस राज्य में कब होगा चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान चुनाव अयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज शनिवार को पांच राज्य राजस्थान, मिज़ोरम,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले चुनाव के तारिखों की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवम्बर, छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवम्बर तो तेलंगाना और राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा।। सुरक्षा कारणों से छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराया जायेगा बाकि के चार राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होगा।
इस सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव के तारीखों के साथ ही इन सभी राज्यों में आचार सहिंता लागू कर दिया गया।मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने चुनाव के तारीखों कि घोषणा की। चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी।उन्होंने बताया कि इस चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
इसके अलावा मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक चरण में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 2 नवंबर को जारी होंगे जबकि नॉमिनेशन की आखरी तारीख 9 नवंबर है। वहीं स्क्रूटनी 12नवंबर तक होगी साथ ही नाम वापस लेने की तारीख 14नवंबर होगी।छत्तीसगढ़ में 16 अक्टूबर को मतदान के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। नॉमिनेशन की लास्ट डेट 23 अक्टूबर है, वहीं स्क्रूटनी 24अक्टूबर तक होगी। नाम वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर है। इन 18 सीटों पर 12 नवंबर सोमवार को मतदान होगा। जबकि बची हुई 72 सीटों पर चुनाव दूसरे चरण में होगा। जहां नोटिफिकेशन 26 अक्टूबर शुक्रवार को जारी होगी।
नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट