सिटी पोस्ट लाइव: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंची महिला एएनएम अभ्यर्थियों और बीेजेपी कार्यालय में मौजूद नेताओं के बीच नोकझोंक हुई है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि वे अपने हक की मांग करने यहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलने पहुंची है तो उन्हें आरजेडी वाली बता कर भगाया जा रहा है।
पटना बीजेपी ऑफिस में बहाली की मांग को लेकर पहुंची एएनएम अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। महिलाओं का कहना था कि सीट खाली होने की बावजूद उनकी बहाली नहीं हो रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री के पीए और वहां मौजूद लोगों ने कह दिया कि ये महिलाएं आरजेडी वाली हैं। इन्हें आरजेडी की तरफ से यहां भेजा गया है। इस पर महिलाएं भड़क उठी ।
महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि वे अपनी फरियाद लेकर यहां पहुंची जब उन्हें पता चला कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय यहां मौजूद है तो, लेकिन ऑफिस में मौजूद मंत्री जी के पीए और कुछ नेता उन्हें आरजेडी वाली बता कर ऑफिस से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि आरजेडी नेताओं और विधायकों के साथ उनका दूर-दूर का कोई नाता नहीं है। उनका कहना था कि सरकार उनकी समस्यायों पर ध्यान देने के बजाए बेवजह के आरोपों में उलझा कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।