सिटी पोस्ट लाइव : BJP को भरोसे में लेकर नीतीश कुमार पर हमला कर रहे और NDA को छोड़ देने का संकेत दे रहे एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को बीजेपी का जबाब मिल गया है.बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने रामविलास पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी पर खुला हमला बोल दिया है. संजय पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान सत्ता में बने रहने के लिए नाटक कर रहे हैं. लेकिन बिहार में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-जेडीयू को लोजपा की जरूरत नहीं है.
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि बिहार चुनाव स्थगित करने को लेकर चिराग पासवान का बयान बेहद आपत्तिजनक है. चिराग पासवान या जो भी नेता चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं उन्हें लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं रह गया है. चुनाव आयोग ने जब फैसला लिया है तो उसे मानना ही होगा. संजय पासवान ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामविलास पासवान सत्ता में बने रहे के लिए नाटक कर रहे हैं. हालांकि जेडीयू और बीजेपी को रामविलास पासवान की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के बगैर भी जेडीयू-बीजेपी की सरकार बन सकती है.
संजय पासवान बीजेपी के विधान पार्षद हैं. वे वाजपेयी सरकार में केंद्र में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. संजय पासवान अपने बयानों से अक्सर विवाद पैदा करते रहे हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को अब आगे मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं बनाया जाना चाहिये. हालांकि बीजेपी नेतृत्व ने नीतीश को ही बिहार में अपने गठबंधन का नेता मानने का एलान कर दिया. अब जब लोक जनशक्ति पार्टी के मामले में बीजेपी के बड़े नेता ये दावा कर रहे हैं कि सारा विवाद सुलझा लिया जायेगा तब संजय पासवान ने रामविलास पासवान के खिलाफ मोर्चा खोला है. देखना होगा कि बीजेपी नेतृत्व इस पर क्या रूख अख्तियार करता है.