बिहार में बीएसपी को तगड़ा झटका, लड़ाई से पहले ही प्रत्याशी अनिल सहनी ने मैदान छोड़ा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बीएसपी को चुनाव के परिणाम से पहले ही बड़ा झटका लगा है. पूर्वी चंपारण से बीएसपी प्रत्याशी अनिल सहनी ने लड़ने से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. अनिल सोनी ने महागठबंधन की राह आसान कर दी है और बीएसपी को बड़ा झटका दे दिया है उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अनिल सहनी को बसपा ने पूर्वी चंपारण सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किए पूर्व राज्य सभा सदस्य अनिल सहनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसकी पुष्टि आज उन्होंने खुद की है. बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किए अनिल सहनी ने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में उन्होंनेे अपना नामाकंन वापस ले लिया है.
वे अब महागठबंधन प्रत्याशी को मदद करेंगे. दरअसल आज छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था. इसलिए बसपा प्रत्याशी अनिल सहनी ने चुनाव लड़ने से मना करते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. आपको बता दें कि इसके पहले भी बसपा के दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस कर लिया था. अली अशरफ फातमी नें भी बसपा के टिकट पर मधुबनी से नामांकन दाखिल किया था. लेकिन उन्होंने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. पश्चिम चंपारण से राजन तिवारी भी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले थे।लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपना निर्णय बदला. अब बसपा के तीसरे उम्मीदवार अनिल सहनी ने पुर्वी चंपारण से अपना नामांकन वापस ले लिया है.