मोतिहारी : सिकरहना पुल पर नदी से कटाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सुगौली थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल पर नदी से कटाव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार सुगौली से रक्सौल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय मुख पथ सिकरहना पुल पर शुकुल पाकड़ पंचायत के लालपरसा के ग्रामीणों ने नदी के कटाव से बचाव की अपनी मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रमीणों ने बताया कि सिकरहना नदी के द्वारा प्रत्येक साल लालपरसा में कटाव होता है और दर्जनभर मकान नदी अपने चपेट में ले लेता है। बाढ़ आने पर सैकड़ों परिवार बेघर हो जाते है।

हर साल यहां की जनता बाढ़ व कटाव का दंश झेलने को मजबूर होते है।बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा कटाव से बचाव के कारगर कदम नहीं उठाया जाता है।बाढ़ से बचाव के लिए जर्जर रिंग बांध की ठीक से मरम्मति का कार्य नहीं होता है। बांध की मरम्मति के नाम पर केवल खानापूर्ति कर दी जाती है।यहां ले लोगों को बाढ़ आने के समय अपना जान बचाना मुश्किल हो जाता है। सड़क जाम के चलते सड़क के दोनों सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article