बेगूसराय : फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज किसान बैठे धरने पर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बैंक के सामने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिले के शाम्हो प्रखंड के किसान पंजाब नेशनल बैंक शाखा सलहा सैदपुर के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिया जा रहे । धरना में किसानों की मांग है कि अभिलंब उनके खाते में फसल बीमा की राशि दी जाए। किसानों का आरोप है कि वर्ष 2017 में खरीफ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई, सरकार ने बर्बाद फसल का मुआवजा देने की घोषणा की।

प्रखंड क्षेत्र से 49. 5% फसल क्षति की रिपोर्टिंग की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के लिए सरकार ने कहा कि 29% फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा मिलेगा लेकिन वर्ष 2017 से आज तक प्रखंड के ऋणी किसानों के खाते में फसल नुकसान के बाद बीमा की राशि नहीं दी गई। किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए लोक शिकायत निवारण में मुकदमा भी किया जिसके बाद फैसला किसानों के हक में आया और बैंक को 1 फरवरी तक हर हाल में 669 ऋणी किसानों के खाते में बीमा राशि देने का आदेश दिया गया । जब किसानों राशि नहीं मिली तो आज बैंक शाखा के आगे अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article