सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में खाद के निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल किए जाने से आक्रोशित होकर किसानों ने डहरिया पंचायत स्थित स्कूल चौक के पास स्टेट हाइवे को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। जामकर्ताओं का कहना था कि डहरिया पंचायत स्थित स्कूल चौक के पास खाद दुकानदार द्वारा किसान सलाहकार के मौजूदगी में किसानों को एक बोरी यूरिया के साथ एक पैकेट अनुपयोगी उर्वरक देकर 600 रुपया वसूली करता है। इसी से आक्रोशित होकर किसानों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया।
करीब एक घंटा तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनो साइड छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सुचना पर बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत मिश्रा, उप प्रमुख संजय कुमार यादव, स्थानीय मुखिया संजीत चौधरी स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और निर्धारित कीमत से अधिक वसुली करने वाले दुकानदार के खिलाफ जांचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही बीडीओ ने किसान सलाहकार से किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक ली गई कीमत को वापस करवाने का निर्देश दिया।
सुपौल से रियाज खान की रिपोर्ट