केंद्र में मंत्री नहीं बनने से नाराज जरूर, बीजेपी से अलग होना संभव नहीं : केसी त्यागी
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के केंद्र में शामिल न होना, सीएम नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी की मुलाक़ात, फिर रघुवंश का सीएम नीतीश को ऑफर, गिरिराज का ट्वीट और पलटवार के बाद अब लगता है कि सियासी गलियारे की गर्मी ठंडी होने लगी है. क्योंकि इन सभी घटनाक्रम के बाद अटकलों का बाजार गर्म था कि NDA में बड़ी टूट हो सकती है. नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ महागठबंधन में जाकर मिल सकते हैं.
लेकिन अब जदयू ने साफ किया है कि वह एनडीए से अलग नहीं होने जा रही है. पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र में मंत्री नहीं बनने से हम नाराज जरूर हैं, लेकिन हम बीजेपी के साथ कम्फर्टेबल हैं. केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र में हमारे मंत्री नहीं आए, इससे असहज जरूर महसूस करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम गठबंधन से बाहर आ जाएंगे. एनडीए से अलग होना हमारे लिए किसी भी तरह से फिलहाल संभव नहीं है.
बता दें कि मोदी कैबिनेट में सिर्फ एक पद मिलने के चलते जेडीयू ने मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस और आरजेडी के नेता बातों ही बातों में सीएम नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में शामिल होने का संकेत दे चुके हैं. इतना ही नहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के सीएम नीतीश दिए ऑफर पर न राबड़ी ने कुछ कहा और न ही तेजस्वी यादव ने, जो हमेशा नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देते रहे हैं.