CM नीतीश के दौरे के बाद नालंदा में फूटा आक्रोश, जलजमाव पीड़ित उतरे सड़क पर किया हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घरों में पानी घुस गया है और लोग उसी पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। कई सड़कों और गलियों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस बीच अब लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए। शनिवार को ही सीएम ने नालंदा के जलजमाव वाले क्षेत्रों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

रविवार को जिले के मोगलकुआं और बसारबिगहा के मोहल्लेवासियों ने जलनिकासी की समस्या को लेकर जलालपुर मोहल्ला के समीप एनएच 20 को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को जलनिकासी की समस्या दूर करने का आश्वासन देकर किसी तरह शांत किया। नगर निगम से जेसीबी बुलाकर सफाई कार्य प्रारंभ होने पर लोग मानें।

झारखंड में अधिक बारिश होने से जिले की तीन नदियां जिराइन, सकरी और पंचाने उफना गयी हैं।इसके कारण तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं। बिहारशरीफ, कतरीसराय, गिरियक और अस्थावां प्रखंडों के बाद रहुई व बिंद प्रखंड भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। 550 हेक्टेयर से ज्याफ खेतों में लगी धान, मक्के और सब्जी की फसलें डूब गई हैं। बिहारशरीफ को कतरीसराय से जोड़ने वाली सड़क का डायवर्सन मानपुर के पास टूट गया है। जिला मुख्यालय हारशरीफ के निचले इलाकों में पंचाने का पानी फैल गया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर खुद नालंदा पहुंचे थे। इस दौरान सीएम जलजमाव वाले इलाकों में पैदल जाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्हें मिट्टी भरे बोरे से बनी पगडंडी से चलकर पार करना पड़ा।सीएम ने अधिकारियों से राहत पर बात की और आवश्यक निर्देश भी दिये।

Share This Article