मोकामा से RJD की उम्मीदवार होगीं अनंत सिंह की पत्नी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की दो विधान सभा सीटों के लिए होनेवाले उप चुनाव के तारीख की घोषणा होने के साथ ही RJD ने मोकामा से अपने उम्मीदवार तय कर दिया है.बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद की प्रत्याशी होंगी. अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने पर मोकामा विधानसभा सीट खाली हुई थी.उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से नीलम देवी की मंगलवार को हुई मुलाकात में उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगी. मोकामा में 3 नवम्बर को उपचुनाव होना है.

अनंत सिंह पर 3 दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.उनके घर से एके-47 वरामद हुआ था.उसी मामले में उन्हें सजा हो चुकी है.तमाम तरह की आरोपों के बावजूद अनंत सिंह को आरजेडी ने टिकट दिया है. 2015 में जब खुद अनंत सिंह ने जेल से नामांकन भरा था तब उनकी पत्नी ने भी उसी सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया था.दरअसल, अनंत सिंह को डर था कि ज्यादा अपराधिक मामले उनके खिलाफ होने की वजह से उनकी जमानत खारिज हो सकती है. इसलिए विकल्प के तौर अनंत सिंह अपनी पत्नी का नामांकन निर्दलीय करवा गया था.इसबार तो अनंत सिंह चुनाव ही नहीं लड़ सकते.इसबार नीलम देबी ही मैदान में होगीं.

बिहार में गोपालगंज—मोकामा सीट पर 3 नवम्बर को उपचुनाव होना है. वोटिंग, 6 को होगी .चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो चुका है. नामांकन की अंतिम तिथि 7 से 14 अक्टूबर है. गोपालगंज से विधायक सुभाष सिंह की मृत्यु के बाद से यह सीट खाली हुई थी. उधर मोकामा के विधायक अनंत सिंह सजायाफ्ता होने के कारण जेल में सजा काट रहे हैं. इस कारण उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है.

TAGGED:
Share This Article