अनंत सिंह के राइट हैंड बंटू पहलवान का दावा, एएसपी लिपि सिंह पर करेंगे बड़ा खुलासा’

City Post Live - Desk

अनंत सिंह के राइट हैंड बंटू पहलवान का दावा, एएसपी लिपि सिंह पर करेंगे बड़ा खुलासा’

सिटी पोस्ट लाइवः रोज नये-नये खुलासे करने वाले अनंत सिंह के सहयोगी बंटू पहलवान ने दावा किया है कि जल्द वे बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर बड़ा खुलासा करेंगे। उनके पास कई तस्वीरें हैं। सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता अभिषेक तिवारी से बातचीत करते हुए बंटू पहलवान ने कहा कि एके-47 मामले में चंदन और विक्की की गिरफ्तारी एक खेल है। इस कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं है। सोंची समझी साजिश के तहत विक्की और चंदन की गिरफ्तारी हुई है। लिपि सिंह की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और उनकी अच्छी जगह पोस्टिंग के लिए यह गिरफ्तारी का खेल रचा गया। विवेका पहलवान 5 भाई है। दो भाई मर गये। तीन भाई बचे हुए है। विवेका पहलवान भागा हुआ है।

विवेका पहलवान के गाड़ी में जिस हथियार लिये बैठा था चंदन उस हथियार का लाइसेंस किसके नाम पर है। उन्होंने कहा कि विक्की चंदन का जानबूझकर आत्मसमपर्ण करवाया। लिपि सिंह सिर्फ जेडीयू नेताओं के साथ फोटो खिंचवाती हैं। लिपि सिंह की तस्वीर है हमारे पास उनका सारा भेद खोल देंगे। आपको बता दें कि एके-47 लहराने के मामले में विक्की और चंदन को आज हीं मोकामा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विवेक पहलवान के इन दो गुर्गों विक्की और चन्दन का एक सप्ताह पूर्व एके-47 लहराते हुए एक विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. अनंत सिंह के समर्थकों ने दावा किया था कि ये विडियो विवेक पहलवान के घर के एक कमरे का है. ये एके 47 विवेक पहलवान की हैं. इस विडियो के वायरल होने के बाद अनंत सिंह ने कहा था कि अब उनका आरोप सही साबित हुआ है कि विवेक पहलवान ने ही उनके गावं के घर में एके -47 रख कर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया था.इस विडियो के वायरल होने के बाद अनंत सिंह समर्थकों ने विवेक पहलवान की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी थी.

Share This Article