3-4 दिन में सरेंडर करेंगे अनंत सिंह, वीडियो जारी कर दी जानकारी, कहा-‘मैं भागने वालों में से नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः पुलिस के शिकंजा कसने के बाद पटना स्थित अपने सरकारी आवास से अचानक गायब हुए अनंत सिंह सामने आ गये हैं। वे पुलिस के सामने तो नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने एक निजी चैनल को अपना वीडियो भेजा है। इस वीडियो में उन्होंने सरकारी आवास से अचानक गायब हो जाने की वजह बतायी है साथ हीं यह भी बताया है कि वे तीन से 4 दिनों के अंदर सरेंडर करेंगे। वीडियो में अनंत सिंह ने कहा है कि हम भागे नहीं हैं. अपने बीमार दोस्त को देखने आए हैं. 3-4 दिन में सरेंडर कर दूंगा. सरेंडर से पहले मैं फ्लैट पर जाऊंगा.
मीडिया से बात करने के बाद सरेंडर कर दूंगा.बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने वाली नहीं है. अब उनकी परेशानी और बढ़ गई है. पटना पुलिस ने मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर लिया है. नया एफआईआर पटना के सचिवालय थाना में दर्ज किया गया है. इस एफआईआर में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को भी नामजद किया गया है. इस बात की पुष्टि सचिवालय डीएसपी ने की है.
आपको बता दें कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से पुलिस ने एके 47, गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद होने का दावा किया है। पुलिस ने लदमा वाले उनके घर को घेरकर घंटो छापेमारी की थी। एके 47 मिलने के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार की आधी रात ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र और बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पुलिस टीम के साथ अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी लेकिन विधायक गिरफ्तारी से पहले फरार हो चुके थे।
Comments are closed.