अनंत सिंह को भी मंच पर जगह दीजिए ना गोहिल बाबू, गुड़ खाएंगे और गुलगुला से परहेज
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जनआकंक्षा रैली और अनंत सिंह को लेकर राजनीति जारी है. शक्ति सिंह गोहिल ने बाकायदा अनंत सिंह के साथ नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि जब अनंत सिंह जेडीयू में थे तो स्वच्छ छवि के थे. अब कांग्रेस के समर्थन में खड़े होने के बाद अचानक से वो अपराधी प्रवृति के लगने लगे. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर शक्ति सिंह गोहिल पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में न्याय के साथ सुशासन है,जो जैसा करेगा,वह वैसा भोगेगा. अगर गलत करेगा, तो परिणाम भी मिलेगा.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है-‘ गोहिल साहब! अभिवादन और कार्रवाई में फर्क है.बिहार में न्याय के साथ सुशासन है,जो जैसा करेगा, वह वैसा भोगेगा. अगर गलत करेगा, तो परिणाम भी मिलेगा. उस पर कानूनसम्मत करवाई तय है, भले वह कोई हो. यही तो फर्क है 15 साल पहले के शासनकाल और आज के शासनकाल का. ट्वीटर पर नीरज कुमार ने अनंत सिंह का 3 पुराना फोटों भी पोस्ट किया है जिसमे पुलिस उनकों पकड़कर ले जा रही है.
अपने दूसरे ट्वीट में नीरज ने लिखा है कि गोहिल बाबू, ‘गुड़ खाएंगे और गुलगुला से परहेज’.अरे भाई इतना डर क्यों? जब भीड़ जुटाने की आकांक्षा है ही तो फिर स्टेज पर भी जगह दे दीजिए. पहले तो लालू प्रसाद यादव जी से भी मिलने में राहुल जी को डर लगता था, अब तो गलबहियां ले रहे. वोट के लिए सब जायज है,कोशिश में लगे रहिए. और दूसरे ट्वीट में जेडीयू प्रवक्ता ने दूसरी तस्वीर पोस्ट की है जिसमे मोकाम विधायक अनंत सिंह एक जीप पर खड़े है और उस गाड़ी में कांग्रेस का झंडा लगा है.JDU प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता द्वारा अपने बारे ये कहे जाने पर किया कि वो अनंत सिंह से अपनी जमानत जप्त करवा चुके हैं, नीरज कुमार ने कहा कि अखिलेश सिंह जी ये मत भूलिए कि विधान सभा में उन्हें 35 000 वोट मिले थे. विधान सभा चुनाव में पैंतीस हजार वोट लानेवाले के बारे में कह रहे हैं कि जमानत जप्त हो गया. आपको इतना भी ज्ञान नहीं कि जमानत जप्त किसे कहते हैं.