पटना एयरपोर्ट पर अनंत सिंह का जबरदस्त स्वागत, अनंत बोले- मुंगेर से ही लडूंगा चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : आज दिली से पटना पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. पटना एअरपोर्ट पर उनके हजारों समर्थक पहुँच गए थे. गौरतलब है कि अनंत सिंह मुंगेर से लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. उनके इस एलान से उत्साहित उनके समर्थकों ने उनका एअरपोर्ट से लेकर उनके घर तक के रास्ते में जोरदार स्वागत किया.
अपने समर्थकों के जोश-उत्साह से अनंत सिंह का उत्साह इतना बढ़ गया है कि वो अभी से अपने विरोधियों की जमानत जप्त करा देने की धमकी दे रहे हैं.अनंत सिंह ने कहा कि कोई मेरे सामने नहीं टिकेगा. सबकी जमानत जप्त करा दूंगा. ये पूछे जाने पर कि क्या अपने पुराने दोस्त ललन सिंह के खिलाफ भी आप चुनाव लड़ेगें, अनंत सिंह ने कहा कि सामने जो आएगा, उसे वो हरायेगें. चुनाव मैदान में ये नहीं देखा जाता कि कौन दोस्त और कौन दुश्मन है. मैदान में अपने विरोधी को हराना ही धर्म कर्म होता है.
अनंत सिंह ने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ आने के पहले उनके खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं था. लेकिन सरकार के साथ आने के बाद उनके खिलाफ अबतक 40 मामले दर्ज हो चुके हैं. एक कुता भी मरता है तो पुलिसवाला मेरा नाम केस में डाल देता है. एक एक मामले में 9-9 साल तक जांच पूरा नहीं होता और जब मन करता है, सरकार उन्हें जेल में डाल देती है. अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें मुकदमों में फंसकर सरकार उन्हें गुलाम नहीं बना सकती. जनता मालिक है.
मुंगेर लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर बिहार की सियासत को गरम कर देने वाले मोकामा के चर्चित विधायक अनंत सिंह मंगलवार की शाम को नई दिल्ली से पटना पहुंचे. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के कई विधान सभा क्षेत्रों से पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर अनंत समर्थकों ने महागठबंधन के साथ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें जो टिकेट देगा उसके दल से चुनाव लड़ेगें. ये पूछे जाने पर कि क्या महागठबंधन से चुनाव लड़ेगें, अनंत सिंह ने कहा कि महागठबंधन देगा तो उससे नहीं तो निर्दलीय लड़ेगें. जनता मालिक है. दल से ऊपर जनता है.