राजद उम्मीदवार के लिए रोड शो करेंगे अनंत सिंह, जेडीयू बोली-‘बैड एलिमेंटस के बिना काम नहीं चलेगा’

City Post Live - Desk

राजद उम्मीदवार के लिए रोड शो करेंगे अनंत सिंह, जेडीयू बोली-‘बैड एलिमेंटस के बिना काम नहीं चलेगा’

सिटी पोस्ट लाइवः सियासत में घटनाक्रम बहुत तेजी से बदलते हैं और मौसम अगर चुनाव का हो तो यह रफ्तार और तेज होती है। कभी जिस अनंत सिंह को तेजस्वी यादव ने बैड एलिमेंटस कहा था वही अनंत सिंह आज राजद की जरूरत बन गये हैं। अनंत सिंह वैशाली में आज राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए रोड शो करने वाले हैं। वैशाली में छठे चरण के चुनाव में 12 मई को वोटिंग होनी है. इसे लेकर दोनों दल यानी महागठबंधन और एनडीए के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार के इस दौर में सबकी निगाहें वैशाली सीट पर है, जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह चुनावी मैदान में हैं.

वैशाली में उनका मुकाबला लोजपा की वीणा देवी से हो रहा है. वैशाली की लड़ाई जीतने के लिए राजद ने अब बैड एलिमेंट करार दिए गए अनंत सिंह की मदद ली है. दरअसल मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह गुरुवार को वैशाली में रोड शो करने जा रहे हैं. अनंत सिंह वैशाली के राजद प्रत्याशी रघुवंश सिंह के लिए वोट मांगेंगे- राजद ने अनंत सिंह को बैड एलिमेंट तक करार दिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी को कांग्रेस ने मुंगेर से प्रत्याशी बनाया था. तेजस्वी ने तब अनंत सिंह की पत्नी के चुनाव प्रचार में मुंगेर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तीन जनसभाएं की थीं. अब अनंत सिंह राजद उम्मीदवारों के लिए रोड शो करने जा रहे हैं क्योंकि वैशाली में भूमिहार मतदाताओं की भी संख्या काफी है और राजद को विश्वास है कि अनंत वहां के भूमिहार मतदाताओं को उनके पाले में करने में मददगार साबित होंगे.

अनंत सिंह के रोड शो पर जेडीयू ने निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता और अनंत सिंह के कट्टर विरोधी कहे जाने वाले विधान पार्षद नीरज कुमार ने अनंत सिंह और राजद नेताओं पर कटाक्ष किया है. नीरज ने ट्वीट कर लिखा है कि मोकामा के राजनीति के पुदीना सिंह आज वैशाली में रोड शो करने जा रहे है। राजद की चुनावी नैया ऐसे ’बैड इलेमेंट’के बिना पार भी नहीं होगी। त्श्रक् को जेल के सेल में बंद कुख्यात अपराधियो का समर्थनपत्र भी ले लेना चाहिए! तेजस्वी यादवजी, शहाबुद्दीन, राजबल्लभ का तो समर्थन-पत्र ले लिए न?

Share This Article