लाॅकडाउन में भी बिजी हैं सुपर 30 के आनंद कुमार, छात्रों की ले रहे हैं आॅनलाइन क्लास
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए पूरा देश लाॅकडाउन मोड पर है। स्कूल, काॅलेज, पार्क माॅल, कोचिंग, ट्रेन, बस सबकुछ बंद है लेकिन सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार की क्लास लाॅकडाउन में भी जारी है। आनन्द कुमार इस बार देश-विदेश के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं.
दरअसल लॉकडाउन की वजह से देश -प्रदेश के सारे स्कूल-कॉलेज आज बंद हो गए हैं, ऐसे में ैनचमत 30 के संस्थापक आनन्द कुमार अब सोशल मीडिया के जरिये ऐसे विद्यार्थियों से जुड़ रहे हैं और रोजाना उनसे मैथ्स के सवाल भी पूछ रहें हैं और साथ ही विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों का जवाब भी दे रहे हैं.
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने बच्चों को बिजी रखने और लाकडाउन की वजह से उनकी पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को लेकर एक नया आइडिया इजात किया है. दरअसल इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू से हो गई थी लेकिन लॉकडाउन में भी आनन्द कुमार ने ये सिलसिला जारी रखा है और देश-विदेश के विद्यार्थियों से रोजाना वो फेसबुक और ट्वीटर के जरिये मैथेमेटिक्स के सवाल-जवाब भी कर रहे हैं.
Comments are closed.