अमृतसर रेल हादसा : मुजफ्फरपुर में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ दर्ज हुआ केस

City Post Live - Desk

अमृतसर रेल हादसा : मुजफ्फरपुर में नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सिटी पोस्ट लाइव : अमृतसर में रावण वध के दौरान हुए ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा हुई मौतों के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मुश्किल में पड़ गयी हैं. इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में नवजोत कौर के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने सीजेएम कोर्ट में उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया है.

 

 

मुजफ्फरपुर की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती कुमारी सिंह की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा दायर परिवादपत्र में आरोप लगाया गया है कि कौर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल रही हैं. तमन्ना हाशमी के वकील सूरज कुमार ने बताया कि -“भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत दायर इस परिवादपत्र में आरोप लगाया गया है कि पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की मौजूदगी के कारण रावण दहन कार्यक्रम में अधिक लोग एकत्रित हुए थे और कार्यकम स्थल पर मौजूद सुरक्षा बल भीड़ को रेलवे ट्रैक से हटाए जाने के बजाय कौर की सुरक्षा में लगे थे.

 

 

गौरतलब है कि अमृतसर रेल हादसे का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि नवजोर कौर ने हादसे के वक्त वहां मौजूद नहीं रहने को लेकर झूठ बोला था. वीडियो में हादसे के वक्त नवजोत कौर मंच पर दिख रही हैं. वीडियो में दिखा कि इस दर्दनाक हादसे के 2 मिनट बाद यानी शाम 06 बजकर 56 मिनट और 30 सेकेंड पर एक लड़का मंच के करीब पहुंचा और नवजोत कौर से बातचीत करता है. बता दें, ठीक शाम 06 बजकर 54 मिनट पर तेज़ रफ़्तार DMU ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंदते हुए गुजर गई थी.

यह भी पढ़ें – औरंगाबाद में बच्चों को टूर से लेकर लौट रही बस ट्रक से टकराई,2 की मौत

 

 

Share This Article