स्वीमिंग पूल में निरहुआ,रवि किशन के साथ बिकनी में आम्रपाली दुबे का वायरल वीडियो

City Post Live

इस वीडियो को आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.इसमें आम्रपाली रवि किशन और निरहुआ के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं

सिटी पोस्ट लाईव: मशहूर भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा आम्रपाली का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है.बिकनी पहने दो भोजपुरिया स्टार के साथ स्विमिंग करते आम्रपाली को देखने के लिए लोगों का लार टपक रहा है.अक्सर यूं ट्यूब विडियो पर धमाल मचानेवाली आम्रपाली का यह विडियो हर किसी के मोबाईल तक पहुँच चूका है. जितने पॉपुलर उनकी फिल्मों के सॉन्ग और वीडियो होते हैं, उतने ही सोशल मीडिया पर उनकी असल जिंदगी के वीडियो भी लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र बने रहते हैं.

आम्रपाली दुबे का यह वायरल विडियो  पुराना है.यह  वीडियो मई 2017 का है और प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ की शूटिंग के दौरान का है. इस भोजपुरी मूवी में दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन एक साथ नजर आए थे. फिल्म को खूब पसंद भी किया गया था. हाल ही में रवि किशन को इस फिल्म के लिए पुरस्कार भी मिल चूका है.

इस वीडियो को आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.इसमें आम्रपाली रवि किशन और निरहुआ के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.गौरतलब है  कि काशी अमरनाथ में भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और सपना गिल मुख्य भूमिकाओं नजर आए थे.

आम्रपाली दुबे की जल्द ही कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. निरहुआ के साथ यूट्यूब पर तो उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. ये जोड़ी भोजपुरी फिल्मों की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है. ये वीडियो बेशक पुराना सही, लेकिन यह एक बार फिर से यह खूब पॉपुलर हो रहा है.

Share This Article