ममता दीदी को अमित शाह की चेतावनी, कहा-हम अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे

City Post Live - Desk

ममता दीदी को अमित शाह की चेतावनी, कहा-हम अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे

सिटी पोस्ट लाइव :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. उन्होंने आज कोलकाता के शहीद मीनार में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि जब हम चुनाव प्रचार के लिए यहां आए थे, तो अनुमति से इनकार कर दिया गया था. मतदान चरणों में तोड़फोड़ की गई थी और झूठे मामले दर्ज किए गए थे. 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई, लेकिन इन सब के बाद भी, ममता दी क्या आप हमें रोक सकते हैं?

शाह ने कहा कि ममता दीदी हर गांव में जाती हैं और ‘दीदी के बोलो’ से पूछती हैं कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या जवाब दिया जाए. आज मैं आपको बताने आया हूं कि शांत मत बैठिए. जब भी दीदी i दीदी के बोलो ‘से पूछती हैं, आप कहते हैं, ‘अन्याय आर नोइ किसी भी’, मतलब, हम इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें आज गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी की नई इमारत का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी. अब जवान साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता पाएंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे सभी सुरक्षाबलों के जवान साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एनएसजी समेत सभी सुरक्षाबलों के हित के लिए कार्य कर रही है. सिर्फ सुरक्षा बल ही नहीं, उनके परिवार के हर सदस्य खुश व सुखी रहें ये सरकार की जिम्मेदारियों में शामिल है. सरकार सुरक्षाबलों के परिवार के स्वास्थ्य, आवास सुविधा और पढ़ाई लिखाई का भी ध्यान में रखते हुए इन विषयों पर जोर दे रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं और शांति भंग करना चाहते हैं उन्हें एनएसजी की मौजूदगी का डर होना चाहिए. अगर इसके बाद भी वो लोग नहीं रुकते हैं तो यह एनएसजी की जिम्मेदारी है कि वह उनसे मुकाबला करे और उन्हें परास्त करे.

Share This Article