City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह की वर्चुअल रैली सुपर-डुपर हिट, विरोधियों ने भी खूब देखा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने बिहार चुनाव को लेकर रविवार को अबतक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली की. रैली की सफलता से बीजेपी के नेता काफी उत्साहित हैं.अमित शाह की वर्चुअल रैली काफी सफल रही. बीजेपी नेताओं के मुताबिक इस वर्चुअल रैली को लगभग 79 लाख लोगों ने देखा है. इन 79 लाख लोगों में सिर्फ बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक या फिर वोटर ही नहीं थे बल्कि इसमें कांग्रेस, आरजेडी और सभी विपक्षी पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता और वोटर भी शामिल थे. बिहार बीजेपी के नेता इस आंकड़े को देखकर काफी उत्साहित हैं.

बिहार बीजेपी नेताओं के मुताबिक अमित शाह की वर्चुअल रैली के तुरंत बाद 39 लाख लोगों का आंकड़ा उनके पास पहुंच गया था जिन्होंने इसे सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था. वहीं जब देर रात तक आंकड़े आने शुरू हुए तो अमित शाह की रैली को देखने वालों में 79 लाख लोग शामिल थे. अभी भी कुछ प्लेटफार्म के आंकड़े आने बाकी है. जिसमें बीजेपी इंडिया का आंकड़ा इसमें नहीं जोड़ा गया है.बीजेपी के मुताबिक विरोध में ही सही लेकिन विपक्ष ने भी इस रैली को सफल बनाने में खूब सहयोग किया. जब अमित शाह की वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही थी तो आरजेडी, कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता इस रैली को देख रहे थे. अमित शाह क्या कुछ कह रहे हैं, सब  इस बात को भी ध्यान से सुन रहे थे.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी विरोधियों ने भी अमित शाह को खूब सूना है.उनकी वजह से यह वर्चुअल रैली ऐतिहासिक बन गई.रविवार की शाम 4 बजे से अमित शाह की रैली आयोजित हुई थी. इस रैली के खत्म होते ही रैली से जुड़े नेता इसकी सफलता को आंकने में जुट गए. जो पहला रुझान आया उसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तुरंत कर दी. उन्होंने बताया 39 लाख लोगों ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से देखा है. बीजेपी के बड़े से छोटे नेता देर रात तक इस रैली में कितने लोग शामिल हुए आंकड़े को जुटाने में लगे थे. हर नेता एक दूसरे को फोन करके इसका अपडेट ले रहा था.

अमित शाह की वर्चुअल रैली को फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम , जीमेल पेज, फेसबुक पेज, सहित व्हाट्सएप के तकरीबन 200 प्लेटफार्म से लाइव किया गया था. इसके अलावा रीजनल टीवी चैनल से लेकर नेशनल टीवी चैनल तक में इस रैली को लाइव देखा गया. बीजेपी नेता लगातार टीवी चैनल से भी संपर्क करके अमित शाह के भाषण के दरमियान देखने वालों की संख्या पूछ रहे थे. यदि इन सभी आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो अमित शाह की रैली को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा है और यह आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है अमित शाह की पहली वर्चुअल रैली सबसे सफल रैली साबित हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.