सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन 04 31 मई को ख़त्म हो रहा है. इसके बाद सरकार का अगला कदम क्या होगा, लॉक डाउन 05 भी होगा या नहीं, इसको लेकर सबके जेहन में सवाल है. इन्हीं सवालों का जबाब जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत. आज शुक्रवार को अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें लॉकडाउन को 31 मई से आगे बढ़ाने के बारे में मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराया.
अमित शाह ने गुरुवार को लॉकडाउन को बढ़ाने और महामारी से निपटने के प्रयासों के बारे में प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों ने माना कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए मगर आर्थिक गतिविधियों में और छूट दी जानी चाहिए. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए.
ये पहली बार था जब गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से महामारी के बारे में इस तरह चर्चा की. इससे पहले प्रधानमंत्री ऐसी बैठकों की अध्यक्षता किया करते थे. इन बैठकों के बाद लॉकडाउन को अब तक तीन बार बढ़ाया जा चुका है.