बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश करने बिहार आ रहे हैं अमित शाह, औरंगाबाद में जनसभा कल

City Post Live - Desk

बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश करने बिहार आ रहे हैं अमित शाह, औरंगाबाद में जनसभा कल

सिटी पोस्ट लाइवः यूं तो एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। किस पार्टी को कौन सी सीट मिली है यह भी फाइनल हो गया है और बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया हैै। जाहिर है सबकुछ फाइनल है तो चुनाव की तैयारियां शुरू है लेकिन एनडीए के चुनावी अभियान का शुभारंभ करने कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार आ रहे हैं। अमित शाह कल औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को औरंगाबाद के गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह औरंगाबाद के बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के समर्थन में गांधी मैदान में दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे के साथ ही बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ हो जाएगा। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यनंद राय भी अमित शाह के साथ औरंगाबाद की जनसभा में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के स्थानीय नेता भी जनसभा में मौजूद रहेंगे।

Share This Article