हरियाणा की छोरी और बिहार का छोरा, सगाई की ख़बरों के बीच मिसा को कुछ पता ही नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. कल वह दिल्ली में सगाई करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली में होगा और इसमें परिवार और पार्टी के चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे. इस बात की जानकारी तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक फेज पर दी. खबर है कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लड़की मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. मतलब हरियाणा की छोरी और बिहार का छोरा एक दूसरे के होने जा रहे हैं.

इसके लिए दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका घर है. लालू परिवार ने इसे बेहद गोपनीय रखा है. निकट के लोगों को भी नहीं जानकारी दी है. तेज प्रताप यादव समेत तेजस्वी की सभी सातों बहनें, जीजा और बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं. लेकिन मिसा भर्ती को कुछ पता ही नहीं है.जबकि साडी कहानी मीडिया के सामने आ चुकी है. और उनके ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मिठाई बाँटने में लगे हैं और मिसा भर्ती को कोई खबर ही नहीं है.

बता दे मिसा भर्ती से जब मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी की शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने मुंह फेरते हुए कहा कि उन्हें कुछ जानकारी ही नहीं है. जाहिर है लालू परिवार इसे गोपनीय रखना चाहता है. लेकिन ऐसी भी क्या बात है कि सारी बातें सामने आने के बाद भी मिसा सगाई की बात से इनकार कर रही है. वैसे बता दें कि अबतक तेजस्वी की दुल्हन की तस्वीर सामने नहीं आई है. लोग फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने में लगे हैं.

Share This Article