कोरोना काल की चुनौतियों के बीच पूरे देश में मनाया जा रहा योग दिवस, पीएम ने दिया यह गिफ्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है और कोरोना काल की इस चुनौतियों के बीच आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, इस मौके आज पीएम मोदी ने भी योग किया. साथ ही उन्होंने पूरे देश को एक गिफ्ट भी दिया है. दरअसल, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने M-Yoga ऐप के लॉन्च की घोषणा की है. वहीं, इस ऐप को लेकर कहा कि, डब्ल्यूएचओ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, M-Yoga ऐप का उद्देश्य आम लोगों और उत्साही लोगों को अलग-अलग अवधि के योग प्रशिक्षण और अभ्यास सत्र प्रदान करना है.

बता दें कि M-Yoga ऐप को कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है. साथ ही इस ऐप में दुनिया के कई भाषाओं में योग प्रशिक्षण के वीडियो होंगे और इस ऐप का उपयोग 12-65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए दैनिक योग साथी के रूप में किया जा सकता है. वहीं, पटना में भी योग दिवस के मौके पर भाजपा कार्यालय में योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेताओं में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, के साथ अन्य मंत्री भी भाजपा कार्यालय पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ इस मौके पर जदयू के नेताओं ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा.

Share This Article