सिटी पोस्ट लाइव, बिज़नेस डेस्क: स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य गैजेट की खरीददारी करना है तो आज का दिन आपके लिए शॉपिंग करने का है. आज देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart की ‘महासेल’ आज से शुरू हो रही हैं. ऐमजॉन की प्राइम डे सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई रात 11.59 बजे यानी 36 घंटे चलेगी. वहीं फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल आज शाम 4 बजे से शुरू होकर 80 घंटे बाद यानी 19 जुलाई रात 11.59 पर खत्म होगी. फ्लिपकार्ट की सेल में टीवी ऐंड अप्लाइंस पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है तो होम ऐंड फर्नीचर पर 40-80% तक की छूट मिल रही है. ग्राहक फैशन प्रॉडक्ट्स पर 50-80% तक और इलेक्ट्रॉनिक्स पर 30-80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
सबसे ख़ास बात ये है कि फ्लिपकार्ट की सेल में कुछ चुनिंदा प्रॉडक्ट्स नो कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका भी रहेगा. फ्लिपकार्ट की सेल में ग्राहक बजाज फिनसर्व कार्ड से ग्राहकों को कुछ प्रॉडक्ट्स को नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. ऐमजॉन की सेल में भी कुछ प्रॉडक्ट्स को आसान किस्तों में खरीदने का लाभ उठा पाएंगे.सेल शुरू होने से पहले Flipkart की वेबसाइट पर चुनिंदा प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती और मिलने वाली छूट के साथ लिस्ट कर दिया गया है. ये ऑफर सैमसंग, गूगल, वीवो और अन्य ब्रांड के हैं. सबसे बड़ा ऐलान Google Pixel 2 (128 जीबी) को लेकर है जो सेल के दौरान 42,999 रुपये में उपलब्ध होगा. सेल के दौरान कई स्मार्टफोन एक्सचेंज और बायबैक गारंटी ऑफर के साथ आएंगे. फ्लिपकार्ट सेल में Apple Watch Series 3, iPhone X, iPad 6th gen और एसर प्रीडेटर गेमिंग लैपटॉप पर छूट के साथ उपलब्ध होंगे.
ऐमजॉन की प्राइम डे सेल में मोबाइल ऐंड अक्सेसरीज पर 40% तक, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लाइंसेज पर 50% तक, होम आउटडोर्स पर 70% और फैशन के प्रॉडक्ट्स पर 50-80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐमजॉन की सेल में जहां HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, वहीं फ्लिपकार्ट की सेल पर SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर ग्राहक 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे, ऐमजॉन की सेल में यूजर अगर Amazon Pay से पेमेंट करता है तो भी उसे 10% का कैशबैक मिल जाएगा.