तेजप्रताप के तलाक मामले पर अमर सिंह का तंज- लालूजी मैं नहीं आपके घर का घरफोड़वा

City Post Live

तेजप्रताप के तलाक मामले पर अमर सिंह का तंज- लालूजी मैं नहीं आपके घर का घरफोड़वा

सिटी पोस्ट लाइव :अब  लालू परिवार में मचे घमशान पर उनके राजनीतिक विरोधी तंज कसने लगे हैं. कभी अपने को घर फोड़वा कहे जाने से नाराज अमर सिंह ने लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के तलाक पर तंज कसते हुए  अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. अमर सिंह ने अपने इस वीडियो में लालू यादव द्वारा उन्हे घर फोड़वा कहने वाले बयान का जिक्र करते उनपर हमला बोला हैं. अमर सिंह ने कहा आज आपके परिवार को कौन फोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले तो आपके बेटों में फूट हुई. उसके बाद आपकी नई बहु और बेटे में भी फूट आ गई है.  सिंह ने कहा कि न मै बिहार में हूं न मैं आपका संबंधी हूं, तो अब ये फूट कौन डाल रहा है?

अमर सिंह ने कहा कि लालू जी से बड़े अच्छे संबंध रहे. लेकिन जब उनकी बेटी का रिश्ता मुलायम सिंह के परिवार में हुआ तो उस वक्त उन्होंने मुझे घर फोड़वा कहा था. उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि घर फोड़वा और घर तोड़वा हम नहीं परिस्थितियां हैं. लालू पर हमला करते हुए सिंह ने कहा कि  आपने जो अमिताभवा और अंबानिया वाली बात कही थी उससे कम फेमस आप भी नहीं हैं. क्योंकि बिहार में जन—जन कहता है जंगल में भालू, समोसे में आलू और बिहार में लालू.

अमर सिंह ने कहा कि लालू जी आप राजनीति के पुरोधा है. जब बाढ़ आती है तो आप कहते हैं कि गंगा मइया आ गई हैं, मरोगे तो भी स्वर्ग जाओगे. आपके घर में घर फोड़वा कौन है इसका पता लगाईये. उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं दोषी नहीं हूँ. लालू जी आप इसके लिए भी मुझे दोषी मत बताइयेगा.

बता दे कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने की अर्जी डाली है. जिसे लेकर लालू परिवार में तनाव बना हुआ है. तेजप्रताप ने लालू से मिलने के बाद भी अपना फैसला नहीं बदला है.  उन्होंने कहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं. उन्होने यह भी कहा है कि वे पापा के घर लौटने का इंतजार करेंगे. ऐसे में राजनीतिक विरोधियों के इस तरह के तंज से लालू यादव का कष्ट और भी बढ़ गया है.

TAGGED:
Share This Article