आरजेडी से निकाले गये तीनों विधायकों ने थाम लिया है जेडीयू का दामन, आज 3 बजे होगा एलान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कल आरजेडी ने अपने तीन विधायकों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया। पार्टी ने प्रेमा चैधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिया दिया। इन तीनों विधायकों को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यही है कि इन तीनों विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है बस औपचारिक एलान बाकी है। आज तीन बजे मंत्री और जेडीयू नेता विजेन्द्र यादव की मौजूदगी में फराज फातमी, प्रेमा चैधरी और महेश्वर यादव जेडीयू की सदस्यता लेंगे।

आपको बता दें कि कल राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने यह जानकारी दी थी कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर प्रेमा चैधरी, फराज फातमी और महेश्वर यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। हांलाकि इन तीनों विधायकों को लेकर पहले से कयास रहे हैं कि वे जेडीयू ज्वाइन करेंगे।

Share This Article