सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार दिया जायेगा
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण को देखते हुये किये गये लाॅकडाउन के परिपे्रक्ष्य में आज राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी। यह राशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी।
विदित हो कि दिनांक- 23 मार्च 2020 को लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया था। परन्तु वर्तमान में लाॅकडाउन को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी।