लालू के जन्मदिन पर सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम नेताओं ने दी बधाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज 74वां जन्म दिन है. उनके परिवार ने गुरुवार रात 12 बजे दिल्ली में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. वहीं, इस मौके पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मिसा भारती भी मौजूद थीं. वहीं, अब राजनीतिक दलों के नेताओं के तरफ से भी बधाइयां आनी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दे डाली है. दरअसल, वे आज पटना जंक्शन पर विकास कार्यों और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने निकले थे.

इस दौरान वे मीडिया से भी मुखातिब हुए. मीडियाकर्मी द्वारा उनसे लालू यादव के जन्मदिन के बारे में पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, हम तो सबको बधाई देते हैं, लालू यादव को भी जन्मदिन की बधाई हो. तो इस दौरान उन्होंने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई भी दे डाली. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी लालू यादव को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ। आप दीर्घायु हों,सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है।”

इसके साथ ही हाल में जदयू में शामिल होने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने भी लालू यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि, लालू यादव की सेहत अब तक ठीक नहीं है. डॉक्टरों ने उन्हें अभी कहीं नहीं आने जाने की सलाह दी है. ख़राब स्वास्थ्य को देखते हुए लालू यादव ने अपनी बेटी मिसा भारती के घर पर ही अपना जन्म दिन मनाया. लालू यादव के जन्म दिन को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है.

Share This Article