जेडीयू में शामिल हुए अली अशरफ फातमी, राजद छोड़ने पर कहा-वहां नहीं मिला सम्मान’

City Post Live - Desk

जेडीयू में शामिल हुए अली अशरफ फातमी, राजद छोड़ने पर कहा-वहां नहीं मिला सम्मान’

सिटी पोस्ट लाइवः कभी आरजेडी के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे अली अशरफ फातमी ने आज जेडीयू का दामन थाम लिया। फातमी अपने समर्थकों संघ जेडीयू में शामिल हुए। फातमी ने कहा कि आरजेडी में उन्हें सम्मान नहीं मिला और जेडीयू में आने से उन्हें वो सम्मान मिल गया है जिसकी वे अपेक्षा रखते हैं। फातमी ने कहा कि जेडीयू िजसके साथ रहेगी हम भी उसके साथ रहेंगे। फातमी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की। जेडीयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित जेडीयू के कई नेताओं की मौजूदगी में फातमी समर्थकों संग जेडीयू में शामिल हुए।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी होने की वजह से पार्टी में उनकी साख थी लेकिन जब आरजेडी में तेजस्वी युग की शुरूआत हुई तो फातमी किनारे लग गये। 2019 का लोकसभा चुनाव दरभंगा से लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने वहां से अब्दुल बारी सिद्धकी को उम्मीदवार बना दिया। टिकट कटने से नाराज फातमी बागी हो गये और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। हांलाकि उन्होंने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन उनकी इस बगावत से नाराज होकर आरजेडी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Share This Article