बागी हुए राजद के अली अशरफ फातमी, मधुबनी से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

City Post Live - Desk

बागी हुए राजद के अली अशरफ फातमी, मधुबनी से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

सिटी पोस्ट लाइवः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में टिकट कटने से नाराज नेताओं की लिस्ट लगातार लंबी हो रही है। नेता टिकट कटने से न सिर्फ नाराज हैं बल्कि बागी हो रहे हैं। कल राजद के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, रामबदन राय, सुधांशु शेखर भाष्कर सहित कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी। आज खबर है कि राजद के पूर्व सांसद और बेहद कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी भी बागी हो गये है और उन्होंने मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

हांलाकि फातमी की नाराजगी पहले हीं सामने आयी थी। वे मधुबनी से पार्टी का टिकट चाहते थे लेकिन यह सीट महागठबध्ंान के दूसरे सहयोगी ‘सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के खाते में चली गयी। यहां से वीआईपी पार्टी ने मधुबनी से बद्री पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है।

टिकट नहीं मिलने से नाराज अली अशरफ फातमी ने आज मधुबनी से चुनाव लड़ने का खुला एलान कर दिया है। फातमी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है कि वे 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे। उन्होंने लिखा कि-‘ मैं मो. अली अशरफ फातमी 18 अप्रैल को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरूंगा। आप सभी साथियों और शुभचिंतकों से अपील है कि इस मौके पर मेरे साथ मौजूद रहें।’ जाहिर है फातमी ने खुली बगावत का एलान कर दिया है और वे राजद के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर राजद की मुश्किलें भी बढ़ा दी है।

Share This Article