अक्षरा और खेसारी का वीडियो सॉन्ग मचा रहा बवाल,’पिठईया’ रिलीज होते वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : होली से पहले भोजपुरी गानों का जलवा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग रिलीज हुआ है. अक्षरा-खेसारी का नया गाना ‘पिठईया’ रिलीज होने के साथ वायरल हो गया है. 22 फरवरी को रिलीज हुआ गाना तीन दिनों से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक वीडियो सॉन्ग को करीब 30 लाख व्यूज मिले हैं और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.अक्षरा-खेसारी की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी होली सॉन्ग ‘पिठईया’ 22 फरवरी को ब्लू बीट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना पूरा खाटी भोजपुरिया अंदाज में है. गाने में खेसारी और अक्षरा जीजा-साली का रोल प्ले कर रहे हैं. होली के गाने में जीजा-साली की नोकझोंक देखने को मिल रही है. पूरे गाने में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है. गाने को खुद अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने गाया है. लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा है, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। गाना के प्रोड्यूसर ईशान – विवेक हैं जबकि वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव ने किया है.

खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह करीब 6 साल बाद म्यूजिक वीडियो ‘पानी पानी’ में एक साथ दिखें। इसके बाद से दोनों एक के बाद एक हिट गाने दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ रहे हैं. बादशाह के साथ आए सॉन्ग ‘पानी-पानी’ म्यूजिक वीडियो पर अबतक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Share This Article