जेडीयू में दिन लद गये हैं अजय आलोक के? नीतीश पर कसा है तगड़ा तंज

City Post Live - Desk

जेडीयू में दिन लद गये हैं अजय आलोक के? नीतीश पर कसा है तगड़ा तंज

सिटी पोस्ट लाइवः क्या प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले जेडीयू के नेता अजय आलोक की पार्टी से भी छुट्टी हो जाएगी या फिर वो हीं कोई दूसरा ठिकाना तलाश रहे हैं? अजय आलोक को लेकर यह सवाल बेहद वाजिब है क्योंकि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। जेडीयू नेता डाॅ. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘जब नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के कच्छ में 400 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर नर्मदा का पानी पहुंचा सकते हैं तो बिहार में 15 जिलों में कैनाल और नहरों का चैनल बनवाना नीतीश कुमार जी के लिए कौन सी खेत की मूली है? भरोसा है नीतीश जी पर ये भी होगा।’

आपको बता दें कि अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनने से रोकने की नसीहत दी थी इसकेे बाद उनकी पार्टी जेडीयू ने उनके इस बयान पर आपत्ति जतायी थी बाद में उन्होंने यह कहकर प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था कि मेरी विचारधारा मेरी पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’

Share This Article