बीजेपी के राष्ट्रवाद वाले ट्रैक पर हैं अजय आलोक! गिरिराज सिंह ने दे दिया है बड़ा संकेत
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता डाॅ अजय आलोक ने हाल हीं में पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे की वजह उन्होंने बतायी थी कि उनकी विचारधारा और पार्टी की विचारधारा मेल नहीं खा रही है इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं। तब बात पूरी तरह समझ नहीं आयी थी लेकिन अब बहुत कुछ स्पष्ट होता नजर आ रहा है। दरअसल खबर है कि अजय आलोक बीजेपी के राष्ट्रवाद वाले ट्रैक पर हैं और धारा 370 सहित कई दूसरे मुद्दों पर जेडीयू की राय भले हीं अलग हो लेकिन अजय आलोक इन मुद्दों पर बीजेपी की राय से सहमत दिखते हैं। इसलिए कयास लग रहे हैं कि अजय आलोक पार्टी भी छोड़ सकते हैं और बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
इन कयासों को और मजबूत कर दिया है अजय आलोक के एक ट्वीट ने जिसे गिरिराज सिंह ने रिट्वीट किया है। अपने ट्वीट में आलोक ने लिखा कि-‘पश्चिम बंगाल में एक डाॅक्टर को 200 “रोहिंग्या “ पिटाई करते हैं तो ठीक लेकिन पश्चिम बंगाल के डाॅक्टर इसके विरोध में स्ट्राइक करे और समर्थन में पूरे देश के डॉक्टर आ जाए तो गलत ?? ये क्या हैं ? सारे दलो को सांप सूंघ गया !!एक डाॅ हर्षवर्धन के अलावा सब मौन हैं के अलावा सब मौन हैं क्यों ? एक डॉक्टर और नागरिक के नाते मेरा समर्थन हैं’।
WB में एक Dr को 200 “रोहिंग्या “ पिटाई करते हैं तो ठीक लेकिन WB के Dr इसके विरोध में स्ट्राइक करे और समर्थन में पूरे देश के डॉक्टर आ जाए तो ग़लत ?? ये क्या हैं ? सारे दलो को सांप सूंघ गया !!एक Dr Harshvardhan के अलावा सब मौन हैं क्यों ? एक डॉक्टर और नागरिक के नाते मेरा समर्थन हैं
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 14, 2019
उनके इस ट्वीट के बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रिट्वीट कर यह संकेत दिया है कि अजय आलोक की नजदीकियां बीजेपी के साथ बढ़ रही है। नहीं तो गिरिराज सिंह इन दिनों जेडीयू के लिए मुसीबत का सबब रहे हैं। इफ्तार को लेकर नीतीश पर उनके तंज वाले ट्वीट से बिहार की राजनीति में खूब गरमा-गरमी रही। जेडीयू बीजेपी पर खुलकर हमलावर हो गयी बाद में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने डैमेज कंट्रोल किया। जेडीयू को फूटी आंख न सुहाने वाले गिरिराज सिंह का अजय आलोक के ट्वीट को रिट्वीट करना कुछ तो संकेत दे रहा है क्योंकि सियासत में कुछ भी यूं हीं नहीं होता।