एनआरसी पर अपनों के बीच जंग-‘भिड़ बैठे हैं अजय आलोक और प्रशांत किशोर
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के दो नेता आपस में लड़ते भिड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच ट्वीटर वार छिड़ा है। एनआरसी को लेकर पहले जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट किया और एनआरसी को देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एनआरसी को लेकर बीजेपी को घेरा। इन दिनों बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे डाॅ अजय आलोक को पीके का ट्वीट रास नहीं आया और उन्हें फिर ट्वीट कर पीके के ट्वीट का तगड़ा जवाब दिया।
बुधवार को प्रशांत किशोर ने एनआरसी को लेकर यह ट्वीट किया था कि 15 से अधिक राज्यों में गैर-बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं, ये ऐसे राज्य हैं जहां देश की 55 फ़ीसदी से अधिक जनसंख्या है. इस ट्वीट पर बीजेपी से नजदीकी बढ़ रहे है अजय आलोक ने कड़ा ऐतराज किया है. अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि 1951 में पहली बार कांग्रेस पार्टी ही असम में NRC ले के आयी थी , आज तक लागू नहीं किया , supreme court के कारण आज ये अस्तित्व में हैं , Congress party ये साफ़ करे की वो NRC का समर्थन करती हैं या विरोध ? ग़ैर भाजपा 15 CM में सबसे ज़्यादा तो congress के ही हैं ? दलालों की बोली ज़्यादा !!