हनीमून के लिए इंडोनेशिया जाना चाहती थी ऐश्वर्या,तेज ने कहा-“धार्मिक इंसान हूं, ये नहीं कर सकता”

City Post Live - Desk

हनीमून के लिए इंडोनेशिया जाना चाहती थी ऐश्वर्या,तेज ने कहा-“धार्मिक इंसान हूं, ये नहीं कर सकता”

सिटी पोस्ट लाइव :  लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तो अपनी पत्नी से तालक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा दिया है.  लालू यादव की बहू ऐश्वर्या को शादी के महज 5 महीने बाद ही तलाक के फैसले पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप अब खुलकर परिवार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.  उन्होंने साफ तौर पर कहा है, परिवार का कोई भी सदस्य उनका सपोर्ट नहीं कर रहा है। उन्हें मोहरा बनाकर शादी करवाई गई है.

 

इस बीच, तलाक की वजह को लेकर चर्चा यह भी है कि ऐश्वर्या अपने पिता को सारण लोकसभा सीट से टिकट दिलवाना चाहती थीं, जिसे लेकर वो लगातार तेज पर दबाव बना रही थीं. इसके अलावा हनीमून एंगल भी सामने आ रहा है. तेज प्रताप का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ऐश्वर्या हनीमून के लिए बाली (इंडोनेशिया) जाना चाहती थी. लेकिन तेज इस बात पर अड़ गए कि वो बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं, इसलिए वैसी जगह पर नहीं जा सकते. जिसके वजह से दोनों में अनबन भी हो गई. इसके अलावा उन्होंने पत्नी पर सिगरेट और शराब का शौकीन होने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, इन तमाम आरोपों के बावजूद मीडिया में अब तक ऐश्वर्या और उनके पिता चंद्रिका राय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

बता दें इससे पहले तेज प्रताप ने कहा था कि -“वह नॉर्थ पोल हैं, तो उनकी पत्नी ऐश्वर्या साउथ पोल हैं. इस मामले में प्रधानमंत्री भी आ जाएं, तो वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. तेजप्रताप यादव ऐश्वर्या से तलाक लेने के अपने फैसले पर अडिग हैं और इस कड़ी में तेजप्रताप ने अपने सोशल अकाउंट से शादी की सारी तस्वीरों को भी हटा दिया है. तेजप्रताप ने फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम से भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या की सारी तस्वीरों को हटा दी हैं. शादी के बाद तेजप्रताप ने अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरों को सोशल साइट्स पर पोस्ट किया था जिसे उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें – तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या की सभी तस्वीरें को सोशल नेटवर्किंग साइट से किया डिलीट

 

 

 

Share This Article