सिटी पोस्ट लाइवः सदी के महानायक कहे जाने वाले बाॅलीवुड के महान कलाकार अमिताभ बच्चन में कल कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। अब अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वया राय बच्चन और बेटी अराध्या की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। हांलाकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगटिव आयी है। बीएमसी के अधिकारियों ने अमिताभ के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है.
खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने के बाद बंगले को फौरी तौर पर सैनिटाइज भी किया जा चुका है. उधर अनुपम खेर के परिवार के कई सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।. अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, मेरी मां को कोरोना हो गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है. मेरे भाई, भाभी और भतीजी को कोरोना संक्रमित है. इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं.