दर्दनाक सड़क हादसे में AISF जिलाध्यक्ष सजग सिंह की मौत, जिले भर में शोक की लहर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह की मौत हो गई। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली ढाला के समीप की है। बताया जा रहा है कि विश्वनाथ नगर निवासी एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह बीती रात कहीं से वापस अपने घर आ रहे थे इसी क्रम में तेज गति से जा रही दूध टैंकर की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए ।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में सजग सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद एआईएसएफ एवं अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों का हुजूम सजग सिंह को देखने के लिए उमर पड़ा। फिलहाल पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article