जल प्रलय से घिरे लोगों को राहत पहुंचाने पटना आया एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर

City Post Live - Desk

जल प्रलय से घिरे लोगों को राहत पहुंचाने पटना आया एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से राजधानी पटना में फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरू हो गया है. एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के इलाकों में घरों की छतों पर फूड पैकेट गिराने का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि बिहार सरकार के आग्रह पर भारतीय वायु सेना ने दो चॉपर को बिहार भेजा है जिन्हें राहत कार्य में लगाया गया है.

बता दें कि पिछले 3 दिनों को ही भारी बारिश की वजह से पूरी राजधानी डूब गई है एक दर्जन मोहल्लों में 3 से लेकर 7 फीट तक पानी जमा है. हजारों लोग अभी भी जलजमाव में फंसे हुए हैं. जलजमाव वाले इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू किया गया है। लेकिन अब भी 50,000 से अधिक लोग कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदम कुआं, के इलाकों में फंसे हुए हैं. पिछले 2 दिनों से लोगों को न पानी नसीब हुआ है और न खाना मिला है लेकिन अब वायु सेना की मदद से फूड पैकेट्स गिराने का काम शुरू किया गया है.

 जाहिर है पटना से पानी निकालने के लिए कोल माइंस के डीवाटरिंग मशीन को तत्काल पटना भेजने की गुहार लगायी गयी थी.केंद्र सरकार को भेजे गये संदेश से साफ हो गया था कि पटना के डूबने के दो दिन बाद राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिये हैं. राज्य सरकार के पास उपलब्ध व्यवस्था से राजधानी में पानी में फंसे लोगों को बचाना या उन तक राहत पहुंचाना संभव नहीं था. लिहाजा केंद्र सरकार से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को पटना भेजने की मांग की गयी थी.

Share This Article