रेल टिकटों के लिए मारामारी, जल्द शुरू हो सकता है हवाई सफ़र.

City Post Live

रेल टिकटों के लिए मारामारी, जल्द शुरू हो सकता है हवाई सफ़र.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉक डाउन में ट्रेनों का आंशिक परिचालन शुरू हो चूका है. कुछ ही घंटों में सारी सीटें बुक हो गई हैं.कई शहरों के लिए अगले पांच दिनों तक कोई सीट ट्रेन में नहीं है.ऐसे में हवाई जहाज की उड़ानें शुरू करने पर भी विचार चल रहा है. मंगलवार से शुरू हो रही रेल सेवा में टिकट बुकिंग के लिए काफ़ी मारा-मारी दिखी. ट्रेनों में सभी सीटें बुक की जा रही हैं. यानी ट्रेनों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है.इसलिए यात्रियों को ट्रेन में सफ़र करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खुद विशेष ध्यान रखना होगा. रेलवे के अनुसार ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर यह जिम्मेदारी राज्यों की होगी कि वो क्या प्रोटोकॉल अपनाते हैं.

सोमवार को टिकट बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट में ही हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन के टिकट अगले पांच दिनों के लिए भी बिक गए. यही हाल मुंबई-नईदिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन का भी रहा. रात में सवा नौ बजे तक 30 हज़ार पीएनआर जनरेट हो चुके थे और अब तक करीब 54000 यात्रियों ने रिजर्वेशन किया है.हालांकि तकनीकी समस्या की वजह से बुकिंग को कुछ घंटों के लिए रोकना भी पड़ा. सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने इस वक़्त ट्रेन चलाए जाने को लेकर चिंता जाहिर की है.

रेल सेवाओं के बाद घरेलू हवाई सफ़र के भी जल्द शुरू होने के आसार बन रहे हैं. सिविल एविएशन मंत्रालय फिलहाल इस बारे में अंतिम फैसला लेने की प्रक्रिया में है कि किस तरह उड़ानों को शुरू किया जाए. केंद्र सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से घरेलू उड़ानों के लिए सहमति मिल चुकी है अब राज्यों की इच्छा पर निर्भर करता है. घरेलू विमान सेवाएं 18 मई से पहले शुरू हो सकती हैं. फिलहाल ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल पर गौर किया जा रहा है. हालांकि राज्यों के मुख्यमंत्री ही इस संबंध में फैसला करेंगे.

Share This Article