सिटी पोस्ट लाइव : होली (Holi 2021) 29 मार्च को मनाई जा रही है. होली पर देश के कई शहरों से बिहार और पटना आने वाले लोगों की भीड़ अभी से ही बढ़ गई है. कोरोना (Corona) संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग विमानों को ज्यादा तरहीज दे रहे हैं. होली से पहले ही विमानों के किराए में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हो गयी है.26 और 27 मार्च को विमान किराया सबसे अधिक है. दिल्ली से आने वाले विमानों के किराये में सबसे अधिक वृद्धि हुई है और यह सामान्य किराये से लगभग तीन गुना अधिक हो गया है.
कोलकाता से आने वाले विमान का किराया दोगुने से अधिक हो गया है. चेन्नई से आने वाली फ्लाइट का किराया भी बढ़ कर दोगुना से थोड़ा अधिक हो गया है, जबकि हैदराबाद से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया उससे थोड़ा कम है.
बेंगलुरु और मुंबई से आने वाले विमानों का किराया भी सामान्य से बढ़ कर डेढ़ गुना तक पहुंच चुका है. होली को लेकर विमान किरायों में दो से तीन गुना तक कि बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा दिल्ली से पटना आनेवाले यात्री हैं और सबसे ज्यादा किराये में बढ़ोतरी भी दिल्ली से पटना के बीच की है.