सिटी पोस्ट लाइव : खराब मौसम के कारण आज लगातार छठे दिन दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की विमान सेवा एक बार फिर प्रभावित हो सकती है। कम विजिबलिटी के कारण यहां से उड़ान भरनेवाले विमानों की उड़ान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए स्पाइस जेट की ओर से ट्वीट कर यात्रियों को आगाह किया गया है।
स्पाइस जेट की ओर से ट्विट कर बुधवार की सुबह बताया गया कि खराब मौसम के कारण दरभंगा के अलावा पटना, वाराणसी, गोरखपुर, कोलकाता और जालंधर एयरपोर्ट के लिए उड़नेवाली स्पाइस जेट के विमानों के उड़ने में परेशानी आ सकती है। सो, यात्री अपनी फ्लाइट चेक करते रहें। हालांकि फ्लाइट की लैंडिंग व टेक ऑफ के वक्त मौसम ठीक रहने पर विमान सेवा का लाभ यात्रियों को मिल सकता है।
बता दें कि खराब मौसम की समस्या पिछले पांच दिनों से लगातार कायम है। 3 दिसंबर को मुंबई से चला विमान खराब मौसम के कारण दरभंगा की बजाय पटना में उतरा था। वहीं 4 दिसंबर को एक विमान बैंगलुरू के लिए उड़ान नहीं भर सका। जबकि बेंगलुरू से दरभंगा के लिए आनेवाली फ्लाइट संख्या- एसजी 493 की भी लैंडिंग नहीं हो सकी। दरभंगा में दोपहर 3:05 बजे लैंड कराई जानेवाली फ्लाइट सीधे कोलकाता के लिए डायवर्ट हो गई। इस कारण से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शाम करीब चार बजे इस बात घोषणा हुई। इसके बाद से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच सोमवार की सुबह स्पाइस जेट की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि सोमवार को भी देश के तीन एयर स्टेशनों से उड़नेवाले विमान खराब मौसम के कारण प्रभावित हो सकते हैं। इसके बाद से यात्री लगातार बेचैन रहे। मंगलवार को भी पांचवें दिन दरभंगा हवाई अड्डे पर एक विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी। बुधवार की सुबह भी स्पाइस जेट की ओर से खराब मौसम के कारण सेवा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।