सबके सामने जल्द आएंगे एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के आरोपी नेतापुत्र
सिटी पोस्ट लाईव : एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने का आरोप झेल रहे बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों दोनों बेटे किसी भी समय सामने आ जायेगें. जब से उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ,वो फरार हैं. पुलिस कईबार घर पहुँच चुकी है लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है. आरोपियों के पिता व विधान परिषद् के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं. अपने घर पर परिवार के सामने वो छेड़छाड़ नहीं कर सकते. आपस में झगडा का मामला हो सकता है.मारपीट का मामला भी हो सकता है.लेकिन यह तो जांच के बाद पता चालेगा कि किसने शुरुवात की.
अवधेश नारायण ने कहा कि इस तरह के विवाद में नाम आ जाने के बाद डर से उनके बेटे सामने नहीं आ रहे हैं. जबतक वो अपने को निरोश साबित नहीं कर लेते मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं.लेकिन मेरे सामने नहीं आ रहे इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने छेड़खानी की है.आरोप लग गया यहीं काफी है उनके अन्दर भय पैदा करने के लिए. सिंह ने कहा कि जैसे ही उनके बेटे संपर्क में आयेगें,उन्हें वो मिडिया और पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर देगें.
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि किसी लड़की को अपने घर में बुलाकर छेड़खानी करने, मारपीट करने का भारत में संस्कार ही नहीं. उन्होंने कहा कि घर पर मजूद लोगों से उन्होंने पूछताछ की है. उन्हें पता चला है है कि लड़की ने ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. कर्मचारियों के सामने जब उसने गाली दिया तो मेरे बेटों ने उसे शांत करना चाहा.जब नहीं मानी तो उसे उसके गाडी में बिठाकर घर से बाहर कर दिया गया. पहले ऍफ़आईआर और दूसरे ऍफ़आईआर के बीच जो भेद है, उससे ही पता चलता है कि लड़की को बाद में किसी ने भड़काया.
सोमनाथ की रिपोर्ट